सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

विशिष्ट पोस्ट

M91 Cypto Super App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए | M91 Messaging App Kya hai

200+Cricket Men's World Records, Facts, GK in Hindi (ODI, TEST, T-20)

इस पोस्ट में "Cricket World Records, Facts, GK (ODI, TEST, T-20)" से जुड़े बहुत सी जानकारियाँ मिल जाएगी. जो आपके परीक्षा उपयोगी तथा ज्ञानवर्धक भी है.

1. Cricket Men's World Records, Facts, GK in Hindi
1.1. क्रिकेट
1.2. क्रिकेट खिलाड़ियों और उनके उपनाम
1.3. History of cricket क्रिकेट का इतिहास
1.4. भारतीय क्रिकेट टीम के कीर्तिमान (Records)
1.5. एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे/ODI) क्रिकेट के विश्व कीर्तिमान (Records)
1.6. Test क्रिकेट के विश्व कीर्तिमान (Records)
1.7. T-20 क्रिकेट के विश्व कीर्तिमान (Records)

Cricket World Records, Facts, GK in Hindi (ODI, TEST, T-20)

Cricket Men's World Records, Facts, GK in Hindi


Cricket


Cricket भारतवर्ष में बहुत लोकप्रिय खेल है. भारत का राष्ट्रीय खेल "हॉकी" होते हुए भी. लोग हॉकी से कही अधिक क्रिकेट को पसन्द करते है. हर गली-मोहल्ला में लोगो को खेलते देख सकते है. भारत में लगभग हर व्यक्ति क्रिकेट खेलने या क्रिकेट मैचों को देखने का शौकिन है. भारत देश दो बार ODI world cup और एक बार T-20 World cup भी जीत चूका है. भारतीय टीम को "मेन इन ब्लू" के नाम से भी जनना जाता है. भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह मना जाता है. सचिन, विराट, रोहित, वीरू जैसे नामों को कौन नही?जनता है. भारतीय क्रिकेट टीम का संचालन और नियत्रंण भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के द्वारा किया जाता है.इस का मुख्यालय मुम्बई (महाराष्ट्र) में है. भारतीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का पूर्णकालिक सदस्य है. BCCI को भारत का सबसे अमीर खेल संस्था और दुनिया में सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड मना जाता है. विश्व भर में क्रिकेट की प्रतियोगिताओं की नियंत्रक तथा नियामक संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council, ICC) है. ICC के द्वारा ही क्रिकेट खेलों का आयोजन किया जाता है. ICC के द्वारा ही क्रिकेट के नियमों और सर्तों को बनाया जाता है. इसका का मुख्यालय दुबई, UAE में है.

क्रिकेट मुख्य रूप से तीन फॉर्मेट में खेला जाता है

टेस्ट, एकदिवसीय (वनडे, ODI), T-20

टेस्ट मैच पांच दिनों का होता है.
ODI मैच 50 ओवरों का होता है.
T-20 मैच 20 ओवरों का होता है.

मैदान / खेल साधन
  • मैदान- 60-70 feet की परिधि का अंडाकार.
  • पिच की लम्बाई- 22 yards
  • बॉल की परिधि- 9 inch
  • गेंद का वजन- 155.9 Gram से 163 Gram.
  • स्टाम्प की ऊँचाई- 28 inch
  • बैट की ऊँचाई- 28 inch
  • बैट की मोटाई- 4.25 inch (अधिकतम)

क्रिकेट खिलाड़ियों और उनके उपनाम

भारतीय खिलाड़ियों के उपनाम

राहुल द्रविड़ - The Wall
रोहित शर्मा - हिटमैन
युवराज सिंह - युवी
विराट कोहली - चीकू
सचिन तेंदुलकर - मास्टर ब्लास्टर
सुनील गावस्कर - लिटिल मास्टर
वी.वी.एस. लक्ष्मण - Very Very Special
अनिल कुंबले - जंबो

History of cricket क्रिकेट का इतिहास

क्रिकेट खेल की शुरुआत और विकास इंग्लैंड में होने के कारण इसे क्रिकेट का 'जन्मदाता’ कहा जाता है.

1877 से आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट प्रारम्भ हुआ. पहला मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेला गया. यह मैच इंग्लैंड ने जीता था.

भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शरुआत 1864 में मद्रास बनाम कलकत्ता के बीच मैच के साथ हुआ था

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने 1983 क्रिकेट विश्वकप, 2007 आई सी सी ट्वेन्टी 20, 2011 क्रिकेट विश्व कप, 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है, और श्रीलंका के साथ 2002 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी साझा किया था।

भारतीय क्रिकेट टीम के कीर्तिमान (Records)

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI), वनडे मैचों में कीर्तिमान (Records)

  • भारत ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ 13 July 1974 में हेडिंग्ले, लीड्स इंग्लैंड में खेला था. इस मैच में भारत की कप्तान अजित वाडेकर ने और इंग्लैंड की कप्तान माइक डेनीज ने किया था.
  • वनडे में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 418/5 जो 2011 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ बनाए इंदौर में बनाया था.
  • भारत ने पहली बार 400 रन 2007 क्रिकेट विश्व कप में वेस्ट इंडीज़ में बरमूडा के खिलाफ 413/5 रन बनाए थे.
  • इसी मैच को 257 रनों से जीतकर रनों से सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.
  • भारत के लिए सबसे तेज दोहरा शतक- वीरेंद्र सहवाग ने 140 गेंदों में बनाया है. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ इंदौर में.
  • सबसे ज्यादा कैच लेने वाले मोहम्मद अजरूद्दीन 334 मैचों में 156 कैच लिए है.

Test मैचों में कीर्तिमान (Records)

  • एक पारी में उच्चतम Score-759/7d vs इंग्लैंड, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, भारत 16 दिसंबर 2016.
  • एक पारी में निम्नतम Score- 42 vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स, लंदन, इंग्लैंड 20 जून 1974.

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे/ODI) क्रिकेट के विश्व कीर्तिमान (Records)

क्रिकेट टीमों के विश्व कीर्तिमान (World Records)

  • वनडे मैच में किसी टीम का उच्चतम स्कोर 481 जो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Nottingham 19 Jun 2018 को बनाया था.
  • ODI में Lowest Team Score 35 का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से ज़िम्बाब्वे के नाम पर है.
  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नाम सबसे ज्यादा लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड है जिन्होंने लगातार 21 मैच जीते थे.
  • टीम बांग्लादेश लगातार सबसे हारने वाली है क्रिकेट टीम जो लगातार 27 मैच हारी थी।
  • एक मैच में दोनों टीमों के द्वारा सबसे अधिक रन ऑस्ट्रेलिया (434–4) vs दक्षिण अफ़्रीका (438–9) जोहान्सबर्ग में खेले गये मैच में 872–13 (99.5 ओवर) बने थे.

बल्लेबाज़ी के विश्व कीर्तिमान (World Records)

  • भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट में सर्वाधिक 49 शतक का रिकार्ड है.
  • कैरियर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है, भी सचिन ने कुल 18426 रन बनाए है। (1989–2012)
  • सबसे सर्वाधिक अर्धशतक- सचिन तेंदुलकर ने 452 पारियां में 96 अर्धशतक बनाये है.
  • रोहित शर्मा ODI मैच में 3 दोहरे शतक लगने वाले एक मात्र खिलाड़ी है. तथा एक पारी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी इन्ही के नाम है जो 264 रन है. (India v Sri Lanka Kolkata 13 November 2014)
  • दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड है उन्होंने एक ओवर में 36 रन बनाए है.
  • कैरियर में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकार्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है. 369 पारियां में 351 छक्के लगाये है.
  • कैरियर में सर्वाधिक चौके मारने का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है. 452 पारियां में 2016 छक्के लगाये है.
  • दक्षिण अफ़्रीका के एबी डी विलियर्स ने 16 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक बनाया है उन्होंने यह अर्धशतक दक्षिण अफ़्रीका बनाम वेस्ट इंडीज़ के मैच में जोहान्सबर्ग में बनाया था.
  • सबसे तेज शतक दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स ने मात्र 31 गेंदों पर बनाया है.
  • सबसे तेज 150 रन -64 गेंदो पर दक्षिण अफ़्रीका के एबी डी विलियर्स ने वेस्ट इंडीज़ के विरुद्ध खेले गये मैच में बनाया था. (सिडनी 2015)
  • सबसे तेज दोहरा शतक वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल ने 138 गेंदों में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ केनबरा में बनाया.
  • एक पारी में सर्वाधिक छक्के -भारत के रोहित शर्मा ने 16 छक्के मारे थे. 02 नवम्बर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए मैच में बनाया.
  • एक पारी में सर्वाधिक चौके लगाने वाले भी भारत के रोहित शर्मा है. 33 चौके.

व्यक्तिगत (अन्य) विश्व कीर्तिमान (World Records)

  • सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारत के सचिन तेंदुलकर है जिन्होंने 1989–2012 के बीच 463 मैच खेले.
  • वनडे में सर्वाधिक कैच लेने वाले-श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 448 मैचों में 218 कैच लिए है.
  • सबसे ज्यादा आउट किये (विकेट कीपिंग में)- 482 (383 कैच + 99 स्टम्प) श्रीलंका कुमार संगकारा 353 पारियां में.
  • प्रत्येक विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 1 विकेट के लिए 286 रनों की साझेदारी श्रीलंका के उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के बीच हुआ था. (VS इंग्लैण्ड, हेडिंगली, 2006)

गेंदबाजी के विश्व कीर्तिमान (World Records)

  • सबसे अधिक विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 534 विकेट लिए है 350 मैचों में.
  • सबसे अच्छी गेंदबाजी एक पारी- श्रीलंका क्रिकेट टीम के चमिंडा वास ने 19 रन देकर 8 विकेट लिए है.
  • सर्वाधिक रन देने वाले (एक पारी)- मिक लुईस(AUS) ने 113 रन दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध मैच में दिए थे(2006).
  • कैरियर में सबसे अच्छी गेंदबाजी औसत वेस्ट इंडीज़ के जोएल गॉर्नर उनका औसत 18.84 2752 रन 146 विकेट लिए है.
  • कैरियर में सबसे अच्छी इकॉनमी रेट 3.09 वेस्ट इंडीज़ जोएल गोर्नर 5330 गेंदों में 2752 रन.
  • सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले पाकिस्तान वक़ार युनूस 262 मैचों में 13 बार एक पारी में 5 विकेट लिए है.

Men's ODI Cricket World Cup winners
1975
Winners West Indies
Runners Up Australia
Host England
1979
Winners West Indies
Runners Up England
Host England
1983
Winners India
Runners Up West Indies
Host England
1987
Winners Australia
Runners Up England
Host India and Pakistan
1992
Winners Pakistan
Runners Up England
Host Australia and New Zealand
1996
Winners Sri Lanka
Runners Up Australia
Host Pakistan and India
1999
Winners Australia
Runners Up Pakistan
Host England
2003
Winners Australia
Runners Up India
Host South Africa
2007
Winners Australia
Runners Up Sri Lanka
Host West Indies
2011
Winners India
Runners Up Sri Lanka
Host India and Bangladesh
2015
Winners Australia
Runners Up New Zealand
Host Australia and New Zealand
2019
Winners England
Runners Up New Zealand
Host England and Wales
2023
Winners -
Runners Up -
Host India


Test क्रिकेट के विश्व कीर्तिमान (Records)

बल्लेबाज़ी के विश्व कीर्तिमान (World Records)

  • उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर- 400 Not Out West Indies के ब्रायन लारा ने इंगलैंड के खिलाफ बनाया था.
  • एक ओवर में सबसे ज्यादा रन- Brian Lara(WI) और George Bailey(AUS) के नाम सयुक्त रूप से दोनों के नाम है दोनों ने ही 28 रन बनाया है.
  • सर्वाधिक अर्धशतक- 119 सचिन तेंडुलकर (IND) 200 मैच 329 Innings.
  • सर्वाधिक शतक- 51 शतक भारत के सचिन तेंडुलकर ने 329 पारियों में बनाया है.
  • सबसे तेज अर्धशतक- मिस्बाह-उल-हक(PAK) ने 21 गेंदों में यह अर्धशतक लगाया है.
  • सबसे तेज शतक- ब्रेंडन मैकुलम (NZ) ने 54 गेंदों में यह शतक लगाया है.
  • सबसे तेज दोहरा शतक- नाथन एस्टल(NZ) ने 153 गेंदों में यह शतक लगाया है.
  • सर्वाधिक दोहरे शतक- डोनाल्ड ब्रैडमैन (AUS) ने 52 मैचों में 12 बार दोहरा शतक लगाये है.
  • करियर में सर्वाधिक चौके- सचिन तेंडुलकर(IND) अपने टेस्ट करियर में 2058 चौके लगाये है.
  • करियर में सर्वाधिक छक्के- ब्रेंडन मैकुलम(NZ) अपने टेस्ट करियर में 107 छक्के लगाये है.
  • करियर में सर्वाधिक रन-सचिन तेंडुलकर(IND) ने अपने पुरे करियर में सर्वाधिक 15,921 रन 329 पारियां में बनाया है.(1989–2013)
  • उच्चतम कैरियर बल्लेबाजी औसत- सर डोनाल्ड ब्रैडमैन(AUS) का औसत 99.94 (80 पारी) है. (1928–1948)
  • एक मैच में सर्वाधिक रन- 456 रन (333 और 123) ग्राहम गूच(ENG) V भारत, 1990
  • एक श्रृंखला में अधिकांश रन- 974 (7 पारी) डोनाल्ड ब्रैडमैन(AUS) V इंग्लैंड, 1930

गेंदबाजी के विश्व कीर्तिमान (World Records)

  • करियर में सर्वाधिक विकेट- 800 मुथैया मुरलीधरन(SL) 133 Matches.
  • एक पारी में सर्वाधिक 5 विकेट- मुथैया मुरलीधरन (SL) 133 मैंचो में 67 बार 5 विकेट लिये है.
  • एक मैच में सर्वाधिक 10 विकेट-मुथैया मुरलीधरन (SL) 133 मैंचो में 22 बार 10 विकेट लिये है.
  • एक पारी में सबसे ज्यादा लगातार मेडन ओवर-बापू नाडकर्णी इन्होंने लगातार 21 मेडन ओवर फैके थे. इंग्लैंड के विरुद्ध, मद्रास (अब चेन्नई) में 1963-64 में हुए मैच में.
  • पहले ही ओवर में हैट्रिक- इरफ़ान पठान विश्व के पहले और एकमात्र खिलाड़ी जिन्होंने पहले ओवर में हैट्रिक लिया हो. यह कारनामा जनवरी 2006 में पाकिस्तान के विरुद्ध किया था.

ICC Men's World Test Championship Winners
2019–2021
Winners New Zealand
Runners Up India
Final Venue Rose Bowl, Southampton, England
2021–2023
Winners -
Runners Up -
2021–2023 -


T-20 क्रिकेट के विश्व कीर्तिमान (Records)

  • किसी टीम का मैच में उच्चतम स्कोर
    278 runs, अफ़ग़ानिस्तान, 23 Feb. 2019
  • किसी टीम का रन पीछा करते हुए उच्चतम स्कोर
    ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 244 रनों का सफल पीछा किया, 16 February 2018(Watch Match Nz vs Aus).
    Teams- Australia 245/5 VS New Zealand 243/6
    Venus-Eden Park, Auckland
  • किसी टीम का मैच में निम्नतम स्कोर
    21 Runs, Turkey, 30 August 2019.
  • जीत का उच्चतम अंतर (रन से)
    257 runs, Czech Republic, 30 August 2019
    Teams- Czech Republic (278/4) VS Turkey (21)
    Venus-Moara Vlasiei Cricket Ground, Ilfov County
  • जीत का उच्चतम अंतर (गेंद शेष)
    104 balls, Austria,31 August 2019
    Teams- Austria (33/0) VS Turkey (32)
    Venus-Moara Vlasiei Cricket Ground, Ilfov County
  • लगातार एक टीम द्वारा जीत
    12 मैच अफगानिस्तान
  • सबसे अधिक लगातार हार
    16 मैच जिम्बाब्वे
  • किसी टीम द्वारा एक पारी में सर्वाधिक छक्के
    22 छक्के, अफगानिस्तान, 23 Feb 2019
    Teams- Afghanistan VS Ireland
    Venus- Dehradun
  • किसी टीम द्वारा एक पारी में सर्वाधिक चौके
    30 चौके, श्रीलंका, 14 Sep 2007
    Teams- Sri Lanka VS Kenya
    Venus- Johannesburg
  • एक मैच में सर्वाधिक छक्के
    32 छक्के, वेस्टइंडीज (21) बनाम भारत (11), 27 Aug 2016
    Venus- Lauderhill (USA)
  • एक मैच में सर्वाधिक चौके
    47 चौके भारत (18) बनाम श्रीलंका (29), 9 Dec 2009
  • किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन
    489 वेस्टइंडीज (245/6) बनाम भारत (244/4), 27 Aug 2016
  • सर्वाधिक जीरो में आउट होने वाले खिलाड़ी- 10 बार तिलकरत्ने दिलशान(SL) 79 Innings (2006–2016)
  • उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर
    172 आरोन फिंच (AUS), Jul. 2018
    Teams- Australia VS Zimbabwe
    Venus- Harare Sports Club, Harare
  • सबसे तेज 50
    12 युवराज सिंह (IND), 19 Sep 2007
    Teams- India VS England
    Venus- Kingsmead Cricket Ground, Durban
  • सबसे तेज 100
    35 Balls, रोहित शर्मा (IND), Sudesh Wickramasekara (CR) और डेविड मिलर (SA)
  • एक पारी में सर्वाधिक छक्के
    16 छक्के हज़रतुल्लाह ज़ज़ई(AFG), 23 Feb 2019
    Teams- Afghanistan VS Ireland
    Venus- Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Dehradun
  • एक पारी में सर्वाधिक चौके
    16 एरोन फिंच (AUS), 3 Jul 2018.
    Teams- Australia VS Zimbabwe
    Venus- Harare Sports Club, Harare
  • एक ओवर में सबसे ज्यादा रन
    36 Runs, Yuvraj Singh (Ind), 19 Sep 2007
    Bowler- Stuart Broad (Eng)
    Teams- Ind VS Eng
    Venus- Kingsmead Cricket Ground, Durban
    36 Runs, Kieron Pollard (WI), 3 March 2021
    Bowler- Akila Dananjaya (Eng)
    Teams- WI VS SL
    Venus- Coolidge Cricket Ground, Antigua
  • सबसे पुराने खिलाड़ी
    59 years, 181 days, Osman Goker (Turkeyा)
  • सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
    14 years, 16 days, Marian Gherasim, Romania, 16 October 2020
  • सर्वाधिक प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड्स 13 Mohammad Nabi (Afghanistan)

गेंदबाजी के विश्व कीर्तिमान(Records)

  • एक मैच में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े(गेंदबाज)
    6/5 (3.4 overs), Peter Aho (Nigeria), 24 October 2021
    Teams- Nigeria VS Sierra Leone
    Venus- University of Lagos Cricket Oval, Lagos
  • सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
    117 विकेट, Shakib Al Hasan (BAN), 94 मैचों में .
  • सबसे अधिकबार West Indies Team ने Icc Men's T-20 World Cup जीता है. West Indies ने दो बार T-20 World Cup जीता 2012 और 2016 में.
T20 World Cup Winners List
2007
Winners India
Runners Up Pakistan
Host South Africa
2009
Winners Pakistan
Runners Up Sri Lanka
Host England
2010
Winners England
Runners Up Australia
Host West Indies
2012
Winners West Indies
Runners Up Sri Lanka
Host Sri Lanka
2014
Winners Sri Lanka
Runners Up India
Host Bangladesh
2016
Winners West Indies
Runners Up England
Host India


(last update 30-10-2021)
यदि आपको क्रिकेट की अच्छी जानकारी है तो आप Dream11 app में Fantasy गेम खेल के पैसे भी कमा सकते है. इस Invite Code का RAVIPB6XY use करने पर आप को 200 रूपये cash bonus मिलेगा. Dream11 क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए

Download Dream11 App

यह "Cricket World Records, Facts, GK in Hindi (ODI, TEST, T-20)" आर्टिकल आप को कैसा लग. हमे कमेंट कर जरुर बताए.

Source-

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कीर्तिमानों की सूची
List of Test cricket records
List of India Test cricket records
List of Twenty20 cricket records

इन्हें भी पढ़े:-

महापुरुषों के सर्वश्रेष्ठ सुविचार
Dream11 और अन्य Fantasy Cricket Apps में Winning Team कैसे बनाये ?
Top 7 Best Fantasy App in Hindi
Oneto11 App क्या है? इससे कैसे पैसे कमाए

टिप्पणियाँ

Popular Posts