सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

विशिष्ट पोस्ट

M91 Cypto Super App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए | M91 Messaging App Kya hai

Coronavirus (COVID-19) क्या है? इसके लक्षण, रोकथाम

Coronavirus (COVID-19) क्या है?, इसके लक्षण, रोकथाम, Facts- जाने विश्वभर में फैलते खतरनाक Coronavirus (COVID-19) रोग के बारे में.

विषय-सूची

1. Coronavirus (COVID-19) क्या है? इसके लक्षण, रोकथाम
1.1. Coronavirus क्या है?
1.2. कितने देर जिन्दा रह सकता है कोरोनावायरस
1.3 COVID-19 क्या है?
1.4. कोरोनावायरस रोग के 4 स्टेज
1.5. Coronavirus रोग के लक्षण(symptoms)
1.6. रोकथाम और बचाव
1.7. कोरोनावायरस रोग और दुनियां
1.8. कोरोनावायरस रोग और भारत
1.9. इन्हें भी पढ़े

Coronavirus (COVID-19) क्या है? इसके लक्षण, रोकथाम

Coronavirus (COVID-19)  क्या है? इसके लक्षण, रोकथाम


Coronavirus क्या है?


यह वायरस का संक्रमण दिसंबर 2019 में चीन के वुहान से शुरू हुआ था. इस बीमारी का केंद्र वुहान का सी-फूड बाजार था. अब तक यह 192 से अधिक देशों में फ़ैल चूका है और पूरा विश्व इस महामारी से संघर्ष की स्थिति में है. इस रोग को तेजी से फैलते देख 12 मार्च 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया. इस रोग का अब तक कोई ईलाज नही मिल पाया है. दुनियाभर के वैज्ञानिक इस रोग के ईलाज की खोज में लगी है.

कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी गंभीर समस्या हो सकती है. इस वायरस का आकार मनुष्य के बाल से 900 गुना छोटा है बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है. यह रोग इंसानों और जानवरों में हो सकता है. यह एक संक्रमित रोग है एक संक्रमित व्यक्ति कई लोगो को संक्रमित कर सकता है.

लेटिन भाषा में "कोरोना" का अर्थ "मुकुट" होता है और इस वायरस के कणों के इर्द-गिर्द उभरे हुए कांटे जैसे ढाँचे इलेक्ट्रान सूक्षमदर्शी में मुकुट जैसा आकार का दिखाई देता है, जिस पर इसका नाम रखा गया है. इसलिए इसे Coronavirus कहते है. इस Virus के नामकरण से पहले इसे Novel Coronavirus (2019-nCoV) पुकारा जाता था. अब इस वायरस का नाम वैज्ञानिको ने SARS-CoV-2 दिया है. क्योंकि यह वायरस 2003 में फैले SARS वायरस से काफी मिलता-जुलता है.

कितने देर जिन्दा रह सकता है कोरोनावायरस
  • अमेरिकी और चीनी विशेषज्ञों के अनुसार कोरोनावायरस शरीर के बाहर 9 दिनों तक जिन्दा रह सकता है.
  • मेटल में यह वायरस 12 घंटों तक जिन्दा रह सकता है.
  • कपड़ो पर यह 9 घंटे जिन्दा रह सकता है. कपड़ो को दो घंटे सूर्य के प्रकाश में रखने पर वायरस खत्म हो सकता है.
  • WHO के अनुसार स्किन पर कोरोनावायरस 10 मिनटों तक जिन्दा रह सकता है.
  • WHO के अनुसार यह वायरस हवा में 10 घंटों तक जिन्दा रह सकता है.

COVID-19 क्या है?


COVID-19 कोरोनावायरस रोग का आधिकारिक नाम है. जिसे WHO ने दिया है.

कोरोनावायरस रोग के 4 स्टेज

  1. स्टेज- विदेशों से आए लोगो से संक्रमण
  2. स्टेज- संक्रमित लोगो की लापरवाही से लोकल लेवल पर संक्रमण.
  3. स्टेज- कम्युनिटी लेवल पर संक्रमण, हजारों तक पहुँच.
  4. स्टेज- खत्म न होने वाली महामारी, चीन और इटली जैसे

भारत अभी 2 और 3 स्टेज के बीच में है.

Coronavirus रोग के लक्षण(symptoms)


  • खांसी
  • बुखार
  • थकान
  • सांस लेने में कठिनाई (गंभीर मामले)

रोकथाम और बचाव


क्या करे.
  • दिन में कई बार साबुन से 20 सेंकेंड हाथ धोले या सैनिटाजर प्रयोग करे.
  • खाने से पहले, बाथरूम के बाद, नाक छूने, छींक व खासी आने पर हाथ धुले.
  • टिश्यू पेपर को इस्तेमाल करने के बाद तुरंत डस्टबिन में फैंक दे.
  • भीड़भाड़ वाले इलाको में जाने से बचें.
  • खासी, जुकाम, बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाए.
  • बुखार और जुकाम से पीड़ित लोगो से 2 से 3 फीट की दुरी पर रहे.
  • हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करे.
  • जुकाम और खांसी होने पर मास्क पहने.

क्या न करे.

  • नाक, आंख और मुंह बार-बार न छुए.
  • बुखार आ रहा है या कमजोरी महसूस हो रही हो तो यात्रा न करे.
  • सोशल मीडिया पर मिली किसी जानकारी से घबराए नही.
  • पब्लिक टांसपोर्ट जैसे- ट्रेन, बसों, टैक्सी में ज्यादा यात्रा करने से बचे.
  • जरूरी हो तो मास्क पहने.
  • मांस न खाना बेहतर होगा.
  • ऐसी जगहों पर जाने से बचें. जहाँ जानवारों का वध किया जाता हो.

कोरोनावायरस रोग और भारत


भारत में इस रोग का पहला ममला 30 जनवरी को मिला. कोरोनावायरस रोग से पहली मौत 12 मार्च में हुई. भारत में यह रोग तेजी से फ़ैलते हुए. COVID-19 रोगियों की संख्या 500 से अधिक हो गए है. भारत के लगभग सभी राज्यों में यह रोग फ़ैल चुंका है. भारत के लगभग सभी राज्यों और केन्द्रीय प्रदेशों को लॉकडाउन कर दिया गया है. कई राज्यों में कर्फ़्यू लगा हुआ है. कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए 22 मार्च 2020 को मोदी सरकार ने एक दिन का जनता कर्फ़्यू लगया. सभी से अपील की सभी घर में रहे, और 5 बजे पुलिसकर्मियों, स्वस्थ्य सेवाओं से जुड़ें लोगो के सम्मान में थली, घंटी, बजाये. पुरे देश में कोरोनावायरस रोगियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए. 25 मार्च 2020 से 14 अप्रेल 2020 तक के लिए पुरे देश को 21 दिनों के लिए Lockdown करने की घोषणा की. तकी इस कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सके और सभी भारतीय इस महामारी से सुरक्षित रहे.

दुनिया में तेजी से फैलता कोरोना वायरस रोगियों की संख्या

30 जनवरी 2020 -1
17 मार्च 2020 -100
23 मार्च 2020 -500
28 मार्च 2020 -1000
31 मार्च 2020 -1500
1 अप्रेल 2020 -2000

भारत सरकार ने स्थिति को देखते हुए कुछ एडवाइज़री जारी की है.

भारत सरकार ने सभी भरतीयताओं से अपील किया है कि कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना दे. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. जिसका फोन नंबर 011-23978046 या 1075 है इस फोन नंबर के माध्यम से कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा ncov2019@gmail.com पर मेलकर के भी कोरोना वायरस के लक्षणों या किसी भी तरह की आशंकाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है.

भारत के COVID-19 cases की Live Update देखने के लिए covid19india.org
mygov.in/covid-19

कोरोनावायरस रोग और दुनियां


दिसंबर में चीन के वुहान से फैलते हुआ रोग आज पुरे दुनिया इसके चपेट में आ गया है. इटली में यह रोग अब भी तेजी से फ़ैल रहा है और रोज हजारो लोगो को संक्रमित कर रहा है. अबतक यह रोग 192 देशों तक फ़ैल चुंका है.

दुनिया में तेजी से फैलता कोरोना वायरस रोगियों की संख्या

दिसम्बर 2019 -1
19 जनवरी 2020 -100
24 जनवरी 2020 -1 हजार
28 जनवरी 2020 -5 हजार
12 फरवरी 2020 -50 हजार
6 मार्च 2020 -1 लाख
26 मार्च 2020 -5 लाख
2 अप्रेल 2020 -10 लाख

अब तक यह रोग 5.74 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है. 26367 से भी अधिक लोग इस रोग से मर चुंके है. लगभग 1.29 लाख लोग इस रोग से रोगमुक्त भी हो चुंके है.
COVID-19 cases की Live Update पाने के लिए www.worldometers.info
coronatracker.com

आशा है आपको यह "Coronavirus(COVID-19) क्या है? इसके लक्षण, रोकथाम, Facts, GK" आर्टिकल अच्छा लगा होगा. इस आर्टिकल को लोगो से शेयर करे. से सम्बन्धित अन्य जानकरी पाने के लिए हमे सब्सक्राइब करे.

इन्हें भी पढ़े:-


टिप्पणियाँ

Popular Posts