50+Hindi Love Shayari With Images, Photos

Hindi Love Shayari With Images, Photos- very Romantic, Emotional Hindi Love Shayari अद्भुत संग्रह जो आपको अत्यंत पसंद आयेगा.

विषय-सूची:-

1. Hindi Love Shayari With Images, Photos
1.2. Top 10 Love Shayari
1.3. Latest & Best Love Shayari
1.4 इन्हें भी पढ़े

Love Shayari With Images, Photos

Hindi Love Shayari With Images, Photos

आप सही जगह पर हैं, यदि आप हिंदी रोमांटिक लव शायरी की तलाश कर रहे हैं. प्यार बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है. इसी प्यार को और बढ़ने में हमारे द्वारा संग्रहित Love Shayari आपकी सहायता करेगे. उन तक अपनी प्यारी बातो को पहुंचा पायेगे. शायरी एक प्रकार का माध्यम है, जो किसी व्यक्ति को शब्दों के माध्यम से दिल तक अपनी गहन भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम बनाती है.

आजकल कपल्स अक्सर अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए लव शायरी शेयर करते हैं। अपने प्रेमी / प्रेमिका के साथ Love Shayari साझा करना निश्चित रूप से उनके दिल को पिघलाने वाला और प्यार बढ़ने वाला होता है.

Love Shayari शेयर कर अपनी दिल की बात आसानी से अपने प्यार तक पहुंचा सकते है. अपने रिश्तों में एक फ्रेशनेस ला सकते है. आपको हमारे हिंदी लव शायरी कलेक्शन पसंद आयेगा. हमारे अन्य लेख प्यार से संबंधित उसे भी आप पढ़ सकते है -
Love Thoughts in Hindi, Love Quotes in Hindi , Sad love quotes in hindi और प्यार के बारे में रोचक तथ्य.

Top 10 Love Shayari

#1

मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।

#2

बैठे रहो सामने दिल को करार आयेगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा।

#3

तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल,
तू खुदा तो नहीं फिर हर जगह क्यों है।

#4

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

#5

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।

#6

वो तो खुशबू है हवाओं में बिखर जाएगा,
मसला फूल का है फूल किधर जाएगा।

#7

आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।

#8

ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले।

#9

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

#10

जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।

Latest & Best Love Shayari

#11

अब तो बिसलेरी की बोतल भी किंग फिशर जैसे लगने लगी है,
और तुझे देख कर अब स्प्राइट भी चढ़ने लगी है।

#12

चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी.

#13

तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.

Love Shayari With Images, Photos
#14

जिंदगी आ बैठ, ज़रा बात तो सुन,
मुहब्बत कर बैठा हूँ, कोई मशवरा तो दे.

#15

दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं,
झुकी हुयी निगाह को इकरार कहते हैं,
सिर्फ पाने का नाम ही इश्क नहीं,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं।

#16

तेरे ख्याल में जब बेख्याल होता हूँ,
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ।

Love Shayari With Images, Photos
#17

तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल,
तू खुदा तो नहीं फिर हर जगह क्यों है।

#18

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।

#19

दो चार लफ्ज़ प्यार के लेकर हम क्या करेंगे,
देनी है तो वफ़ा की मुकम्मल किताब दे दो।

Love Shayari With Images, Photos
#20

शायद वो अपना वजूद छोड़ गया है मेरी हस्ती में,
यूँ सोते-सोते जाग जाना मेरी आदत पहले कभी न थी।

#21

मुझे उस जगह से भी मोहब्बत हो जाती है,
जहाँ बैठ कर एक बार तुम्हें सोच लेता हूँ।

#22

कुछ लिख नहीं पाते कुछ सुना नहीं पाते,
हाल-ए-दिल जुबान पर ला नहीं पाते,
वो उतर गए हैं दिल की गहराइयों में,
वो समझ नहीं पाते और हम समझा नहीं पाते।

Love Shayari With Images, Photos
#23

अपना तो चाहतों में बस यही उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है।

#24

आँखें तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है,
सच्ची चाहत तो सदा बे-ज़ुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से ही चाहत और जवान होती है।

#25

मरे तो लाखों होंगे तुझपर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ.

Love Shayari With Images, Photos
#26

जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये,
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा.

#27

ये दरिया-ए-इश्क है कदम जरा सोच के रखना,
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला।

#28

तेरे खामोश लबो पर मोहब्बत गुन गुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस... यही आवाज़ आती है।

Love Shayari With Images, Photos
#29

काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए।

#30

रब से कुछ और मंगा ही नहीं जाता,
तुम ही तो हो सबकुछ मेरा.

#31

मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से हैं
आधी तुझे सताने से हैं, आधी तुझे मानाने से हैं.

Love Shayari With Images, Photos
#32

फ़ासला रख के भी क्या हासिल हुआ
आज भी उस का ही कहलाता हूँ मैं. -- शारिक़ कैफ़ी

#33

चिट्ठियों के दौर का आशिक हुँ ऐ दोस्त,
जबाब देर से भी आये तो, मै खफा नही होता।

#34

दुआओं में माँग चुके है हम तुम्हें,
कुबूल होने का इंतजार उम्रभर रहेगा.

Love Shayari With Images, Photos
#35

दिल पे आए हुए इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझ को तेरे नाम से पहचानते हैं।

#36

हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख़्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं।

#37

लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से,
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से।

Love Shayari With Images, Photos
#38

एक ख़लिश सी रह गयी दिल में,
मुझ जैसा इश्क़ करता, मुझ से भी कोई!

#39

उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत,
हम तो बस भरोसे पे बिक गए।

#40

जा और कोई ज़ब्त की दुनिया तलाश कर
ऐ इश्क़ हम तो अब तेरे काबिल नहीं रहे।

Love Shayari With Images, Photos
#41

जो तू है प्यार का बादल तो बार-बार बरस,
न भीग पाउँगा मैं तेरे एक नज़ारे से।

#42

इश्क़ है या इबादत...
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता।

#43

तुझसे हारूं तो जीत जाता हूँ,
तेरी खुशियाँ अज़ीज हैं इतनी।

Love Shayari With Images, Photos
#44

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो पास हो न हो, दिल पर राज हमेशां उसी का रहता है!

#45

वो जिसे जीने की वजह कहते हैं ना,
मेरे लिए वही हो तुम।

#46

हम वक्त रोक लेंगे तुम्हारे लिए !!
तुम बेवक्त मिलना तो शुरू करो !!

Love Shayari With Images, Photos
#47

बावरा सा मन खींचा जाये तेरी और,
जैसे मैं एक पतंग और तू मेरी डोर…

#48

इश्क की गहराइयों में खूबसूरत क्या है?
मैं हूँ, तुम हो, और कुछ की जरूरत क्या है!

#49

इजहार-ए-मोहब्बत पे, अजब हाल है उनका!
आँखें तो रजामंद है, लब सोच रहे हैं!

Love Shayari With Images, Photos
#50

एक हसरत थी की कभी, वो भी हमे मनाये,
पर ये कम्बख्त दिल कभी, उनसे रूठा ही नहीं!

उम्मीद है आपको यह "Love Shayari With Images, Photos" लेख अच्छा लगा होगा. इन शायरी में सबसे अच्छा आपको कौन सा लगा.

इन्हें भी पढ़े :-

टिप्पणियाँ

Popular Posts