50+Motivational Hindi Shayari
Motivational Shayari- सबसे अच्छे और सबसे बेहतरीन Motivational Shayari जो आपको Motivate करेगे Positive तरीके से कार्यो को करने के लिए.
विषय-सूची
1. Motivational Shayari: Top & Best Hindi Shayari
1.1. Top, Best & Latest Motivational Shayari
1.2. इन्हें भी पढ़े
शायरी पढ़ना किसे अच्छ नही लगता. हम अपनी शुरुआत सोशल मीडिया में शायरी पढ़ कर ही करते है. जीवन में सफलता केवल सकारात्मक सोच वाले लोग को ही मिलती है. Motivational Shayari ऐसे शायरी जो आपको Motivate करेगा. आप में एक नए ऊर्जा का संचार करेगा और आप अपने कार्यो को Positive तरीके से कर सकेगे. हमारे द्वारा संग्रहित यह शायरी आपको बहुत अच्छे लगेगे. जीवन कभी एक जैसी नही होती निराशा के समय अपने आपको Motivate करने की आवश्यकता होती है. जो आप इन Motivational Shayari से कर सकते है.
हमारे कुछ पुराने लेख जिसे आपको जरुर पढ़ना चाहिए
#1
#2
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
#3
मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।
#4
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन,
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।
#5
#6
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।
#7
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
#8
निगाहों में मंजिल थी,
गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की,
मगर चिराग आँधियों में जलते रहे।
#9
खुद को यूँ खोकर ज़िन्दगी को मायूस न कर,
मंज़िलें चारों तरफ हैं रास्तों की तलाश कर।
#10
अगर पाना है मंज़िल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है।
#11
सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने
सवार को कभी गिरने नहीं देती
न किसी के क़दमों में
न किसी की नज़रों में
#12
मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं
#13
वो अपनी ज़िन्दगी में कुछ पाना चाहते है,
वो समुन्दर में भी पथरों के पुल बना लेते है |
#14
सोचने से कहा मिलते है तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरूरी है मंज़िल को पाने के लिए |
#15
मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को,
जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है,
पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है,
वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है।
#16
जिंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोडपर चलना जानता है,
कुछ पा कर तो हर कोई मुस्कुराता है,
जिंदगी उसी की है..
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है।
#17
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,
तू आदमी है अवतार नहीं,
गिर, उठ, चल, दौड, फिर भाग..
क्योंकि.. जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं!
#18
हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं॥
#19
#20
जो सिर फिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं…
#21
परिस्थिति बदलना
जब मुमकिन ना हो तो
मन की स्थीती
बदल लीजिये सब कुछ
अपने आप ही बदल जाएगा
22
नशा करना ही है
तो मेहनत का करो
बीमारी भी
सक्सेस वाली होगी
23
जिनके इरादे मेहनत की स्याही से लिखे जाते हैं,
उनकी किस्मत में कभी खाली पन्ने नहीं होते हैं।
24
चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊँगा,
या तो मंज़िल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा।
25
#26
खुद पर यकीन रखना, ये आसमान का इशारा है.
बस मिलने वाली है मंज़िल, कल का सूरज तुम्हारा है.
#27
#28
जब कड़ी से कड़ी जोड़ते हैं तभी जंजीर बनती है,
और जब मेहनत पे मेहनत होती है तभी तक़दीर बनती है।
#29
ये ज़िन्दगी तो शायद डुबा ही देती,
लेकिन हौंसलों ने मझदार में तैरना सीखा दिया।
#30
औरों में भी हौसला जगाकर,
जो लक्ष्य की ओर चलते हैं,
वो लोग ही कीचड़ में कमल की तरह खिलते हैं।
#31
बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो मैं यूँ ही डर देता हूँ।
#32
पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास,
दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश।
आशा है आपको "Motivational Shayari: Top & Best Hindi Shayari " यह लेख अच्छा लगा होगा. हमारे द्वारा संग्रहित सभी शायरी आपको अच्छे लगे होगे. आपको कौनसा शायरी सबसे अधिक अच्छा लगा. यदि आपके पास कोई शायरी है जिसे इस पोस्ट में Add करवाना चाहते है तो हमे e-mail से अपनी शायरी भेज सकते है.
इन्हें भी पढ़े :-
विषय-सूची
1. Motivational Shayari: Top & Best Hindi Shayari
1.1. Top, Best & Latest Motivational Shayari
1.2. इन्हें भी पढ़े
Motivational Hindi Shayari
शायरी पढ़ना किसे अच्छ नही लगता. हम अपनी शुरुआत सोशल मीडिया में शायरी पढ़ कर ही करते है. जीवन में सफलता केवल सकारात्मक सोच वाले लोग को ही मिलती है. Motivational Shayari ऐसे शायरी जो आपको Motivate करेगा. आप में एक नए ऊर्जा का संचार करेगा और आप अपने कार्यो को Positive तरीके से कर सकेगे. हमारे द्वारा संग्रहित यह शायरी आपको बहुत अच्छे लगेगे. जीवन कभी एक जैसी नही होती निराशा के समय अपने आपको Motivate करने की आवश्यकता होती है. जो आप इन Motivational Shayari से कर सकते है.
हमारे कुछ पुराने लेख जिसे आपको जरुर पढ़ना चाहिए
- Failure quotes in hindi
- Hope quotes in Hindi
- Inspirational quotes in hindi
- Motivational Quotes In Hindi
- Positive Thinking Quotes in Hindi
Top, Best & Latest Motivational Shayari
#1
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
#2
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
#3
मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।
#4
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन,
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।
#5
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
#6
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।
#7
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
#8
निगाहों में मंजिल थी,
गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की,
मगर चिराग आँधियों में जलते रहे।
#9
खुद को यूँ खोकर ज़िन्दगी को मायूस न कर,
मंज़िलें चारों तरफ हैं रास्तों की तलाश कर।
#10
अगर पाना है मंज़िल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है।
#11
सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने
सवार को कभी गिरने नहीं देती
न किसी के क़दमों में
न किसी की नज़रों में
#12
मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं
#13
वो अपनी ज़िन्दगी में कुछ पाना चाहते है,
वो समुन्दर में भी पथरों के पुल बना लेते है |
#14
सोचने से कहा मिलते है तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरूरी है मंज़िल को पाने के लिए |
#15
मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को,
जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है,
पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है,
वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है।
#16
जिंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोडपर चलना जानता है,
कुछ पा कर तो हर कोई मुस्कुराता है,
जिंदगी उसी की है..
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है।
#17
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,
तू आदमी है अवतार नहीं,
गिर, उठ, चल, दौड, फिर भाग..
क्योंकि.. जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं!
#18
हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं॥
#19
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं.
#20
जो सिर फिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं…
#21
परिस्थिति बदलना
जब मुमकिन ना हो तो
मन की स्थीती
बदल लीजिये सब कुछ
अपने आप ही बदल जाएगा
22
नशा करना ही है
तो मेहनत का करो
बीमारी भी
सक्सेस वाली होगी
23
जिनके इरादे मेहनत की स्याही से लिखे जाते हैं,
उनकी किस्मत में कभी खाली पन्ने नहीं होते हैं।
24
चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊँगा,
या तो मंज़िल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा।
25
क्यों घबराता है पगले दुःख होने से.
जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से।
#26
खुद पर यकीन रखना, ये आसमान का इशारा है.
बस मिलने वाली है मंज़िल, कल का सूरज तुम्हारा है.
#27
पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता स्वयं बनाता है,
पत्थर की तरह नहीं जो दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है !!
#28
जब कड़ी से कड़ी जोड़ते हैं तभी जंजीर बनती है,
और जब मेहनत पे मेहनत होती है तभी तक़दीर बनती है।
#29
ये ज़िन्दगी तो शायद डुबा ही देती,
लेकिन हौंसलों ने मझदार में तैरना सीखा दिया।
#30
औरों में भी हौसला जगाकर,
जो लक्ष्य की ओर चलते हैं,
वो लोग ही कीचड़ में कमल की तरह खिलते हैं।
#31
बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो मैं यूँ ही डर देता हूँ।
#32
पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास,
दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश।
इन्हें भी पढ़े :-
- Coronavirus (COVID-19) क्या है? लक्षण, रोकथाम
- Oneto11 App क्या है? इससे कैसे पैसे कमाए
- Mall91 App क्या है? इसमें पैसे कमाने के तरीके
- इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए: 6 आसान तरीके
- Failure quotes in hindi
- Success Quotes in Hindi
- Positive Thinking Quotes in Hindi
- MS Excel में जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग, औसत निकलना सीखे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें