सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

विशिष्ट पोस्ट

M91 Cypto Super App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए | M91 Messaging App Kya hai

भारतीय नए नोटों पर छपी तस्वीरें

भारतीय नए नोटों पर छपी तस्वीरें

भारतीय नए नोटों पर छपी तस्वीरें


पैसे किसे पसंद नही है. आइये जानते है भारतीय नए नोटों में छपी तस्वीरें के बारे में.
Indian 10 Rupee note
10 के नोट में कोणार्क का सूर्य मंदिर की तस्वीर छपी है। जोकि उड़ीसा राज्य में जगन्नाथ पुरी से 35 किमी उत्तर-पूर्व में कोणार्क नामक शहर में प्रतिष्ठित है। यूनेस्को ने इसे सन् 1984 में विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी है। यह मंदिर सूर्य देव को समर्पित है.
Indian 20 Rupee note
20 के नोट में एलोरा की गुफाओ की तस्वीर छपी है. जोकि महाराष्ट्र के औरंगाबाद से 30km दूर स्थित है. एलोरा युनेस्को द्वारा घोषित एक विश्व धरोहर स्थल है. यहाँ 34 "गुफ़ाएँ" हैं.
Indian 50 Rupee note
50 के नोट में हंपी का रथ की तस्वीर छपी है. ये पत्थर से बना रथ कर्नाटक के हंपी में है.
Indian 100 Rupee note
100 के नोट में रानी की बावड़ी की तस्वीर छपी है. जो गुजरात राज्य के पाटण में स्थित है. बावड़ी सीढ़ीदार कुआँ होता है. 22 जून 2014 को इसे यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल में सम्मिलित किया गया।
Indian 200 Rupee note
200 के नोट में मध्यप्रदेश की सांची स्तूप की तस्वीर छपी है.
Indian 500 Rupee note
500 के नोट में दिल्ली के लाल किला की तस्वीर छपी है. 2007 में युनेस्को द्वारा एक विश्व धरोहर स्थल चयनित किया गया था।
Indian 2000 Rupee note
2000 के नोट में मंगलयान की तस्वीर छपी है. भारत का प्रथम मंगल अभियान है. 24 सितंबर 2014 को मंगल पर पहुँचने के साथ ही भारत विश्व में अपने प्रथम प्रयास में ही सफल होने वाला पहला देश बना.

आशा है आपको यह "भारतीय नए नोटों पर छपी तस्वीरें" लेख आपको अच्छा लगा होगा. इसे सोशल मीडिया में शेयर करे.

इन्हें भी पढ़े :-

टिप्पणियाँ

Popular Posts