भारतीय नए नोटों पर छपी तस्वीरें
भारतीय नए नोटों पर छपी तस्वीरें
पैसे किसे पसंद नही है. आइये जानते है भारतीय नए नोटों में छपी तस्वीरें के बारे में. 10 के नोट में कोणार्क का सूर्य मंदिर की तस्वीर छपी है। जोकि उड़ीसा राज्य में जगन्नाथ पुरी से 35 किमी उत्तर-पूर्व में कोणार्क नामक शहर में प्रतिष्ठित है। यूनेस्को ने इसे सन् 1984 में विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी है। यह मंदिर सूर्य देव को समर्पित है. 20 के नोट में एलोरा की गुफाओ की तस्वीर छपी है. जोकि महाराष्ट्र के औरंगाबाद से 30km दूर स्थित है. एलोरा युनेस्को द्वारा घोषित एक विश्व धरोहर स्थल है. यहाँ 34 "गुफ़ाएँ" हैं. 50 के नोट में हंपी का रथ की तस्वीर छपी है. ये पत्थर से बना रथ कर्नाटक के हंपी में है. 100 के नोट में रानी की बावड़ी की तस्वीर छपी है. जो गुजरात राज्य के पाटण में स्थित है. बावड़ी सीढ़ीदार कुआँ होता है. 22 जून 2014 को इसे यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल में सम्मिलित किया गया। 200 के नोट में मध्यप्रदेश की सांची स्तूप की तस्वीर छपी है. 500 के नोट में दिल्ली के लाल किला की तस्वीर छपी है. 2007 में युनेस्को द्वारा एक विश्व धरोहर स्थल चयनित किया गया था। 2000 के नोट में मंगलयान की तस्वीर छपी है. भारत का प्रथम मंगल अभियान है. 24 सितंबर 2014 को मंगल पर पहुँचने के साथ ही भारत विश्व में अपने प्रथम प्रयास में ही सफल होने वाला पहला देश बना.
आशा है आपको यह "भारतीय नए नोटों पर छपी तस्वीरें" लेख आपको अच्छा लगा होगा. इसे सोशल मीडिया में शेयर करे.
इन्हें भी पढ़े :-
- महापुरुषों, दार्शनिकों, लेखकों और अन्य ज्ञान प्राप्त लोगो के सर्वश्रेष्ठ सुविचार Hindi Quotes अनमोल वचन
- Shree Krishna quotes in hindi
- Whatsapp Status In Hindi
- Life Status in Hindi
- Best Anger quotes in hindi
- Family Quotes in Hindi
- Water quotes in hindi
- Education Quotes in Hindi
- शरीर के बारे में रोचक तथ्य
- भारत के राष्ट्रीय चिन्ह / प्रतीक
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें