50+ Good night shayari in Hindi
अगर आप good night shayari in hindi पढ़ना चाहते है तो आप सही ब्लॉग पोस्ट पर आए है इस पोस्ट को पढ़कर आपका good night shayari पढ़ने सफर खत्म होगा क्योंकी हमने इस पोस्ट मैं बडी ही खूबसूरत शायरियों को जोड़ा है. दोस्तों आप इन शायरियों को आपके परिवार, आपकी प्रेमिका/प्रेमी या आपके दोस्तों को भी भेज सकते है क्योंकि इन शायरियोंको कुछ इसतरह लिखा गया है जिससे इसे कोई भी आसानी से पढ़ सकता है और उसका मतलब समझ सकता है, दोस्तों आप इन शायरियोंकी मदत से आपके आपसी रिश्ते भी मजबूत कर सकते हो क्योंकि जब आप किसी अपने को इन good night shayari in hindi की ब्लॉग पोस्ट में से शायरी भेजते हो तो उस व्यक्ति के मन में आपके लिए सद्भावना जागती है और वो व्यक्ति आपकी और भी ज्यादा मात्रा मे ध्यान देने लगता है, जिससे आपके आपसी रिश्तों में आई कड़वाहट प्यार की मिठास में बदल जाती है. दोस्तों अगर आप इन शायरियोंको ध्यान से पढ़ते हो तो ये आपकी सोच को काफी हद तक बदलने की काम करती है आपके विचारों को सकारात्मकता की और लेजाने का प्रयास करती है, दोस्तों आपको बतादें की यह ब्लॉग पोस्ट हमारे मित्र ने लिखी है जो कि shayrislap.com के owner है. आप उनकी साइट पर भी जा सकते हैं.
जिंदगी में कभी हम तुमसे जुदा हो नहीं सकते,
मोहब्बत में जुड़े रिश्ते कभी बेवफा नहीं हो सकते,
तुम भलेही बेसबरों की तरह सो जाओ लेकिन
हम तुम्हारी तस्वीर को गले लगाए बिना नहीं सो सकते
1
काश की तू जुगनू और मैं बहती हुई हवा होता,
खुशनुमा ये जिंदगी का सफर होता,
ज़माना तो बस तुम्हें घूरता लेकिन
तुम्हारी रूह को चूमने का हक सिर्फ हमें होता
2
इस सुहानी रात मैं प्यारे प्यारे ख्वाबों को अपने आखों में सजा लेना
हमारे साथ मैं बिताए गए पलों को अपने दिल के किसी हिस्से में छुपा लेना,
और अगर न कुछ तकलीफ हो जिंदगानी में तो तो बस मुस्कुराकर हमें बुला लेना
3
गुफ्तगू करेंगे हम आपसे बस अपनी दिल से जरा गुरुर मिटा दीजिए,
बहोत समय बाद हुई है हमारी मुलाकात अपनी शख्सियत से शर्म को हटा दीजिए
4
लगन जरूरी है हममें मंजिलों को पाने के लिए,
और तुम्हारे ख्वाब जरूरी हमें रातों को सोने के लिए
5
जब भी मिलेंगे तुमसे तुम शर्म से मुस्कुराओगे और तभी सोएंगे हम रातों को जल्दी जब तुम हमारे ख्वाबों में आओगे
6
हर कोई अपने आप में खो रहा है,
अपनों से हर दिन कोई न कोई दूर हो रहा है,
जिस व्यक्ति को हम अपना मानते थे वो भी
अब रात को good night बोले बिना सो रहा है
7
अगर ज़माने ने तुझे यूं मजबूर किया न होता,
तो तू आज भी मेरी ही बाहों में होता,
हम जिंदगी की हर रात कभी जागकर नहीं
काटते अगर तेरा ख्याल इतना प्यार न होता
8
सुहानी शाम क्या हुई दिन की चहलपहल को भूल गये,
आसमां में तारे क्या चमकने लगे सूरज की रोशनी को
भूल गये चलो मान लिया कि खुदसे good night नही
बोला आपको तो क्या आप हमें शुभ रात्रि कहना भूल गए
9
महकती रात में तुम्हारा साथ हो चाँद के नीचे बैठ कर तुमसे कुछ दिल की बात हो,
कुछ इसतरह एक दूसरे में खो जाये हम दोनों की न रात के जाने का कुछ पता हो
और नाहीं सुबह के आने का आने का एहसास हो
good night yaara
10
मेरे खयालों को अपने ज़ेहन में रखकर सोया करो,
प्यारे प्यारे सपनों को आंखों में सजा कर सोया करो,
हम भी गुफ्तगू करेंगे तुमसे इसलिए तुम भी अपने
कानों को खोलकर सोया करो
good night shayari
11
खुशियां आपके आंगन में हमेशा के लिए बस जाए ,
ये बहती हुई हवा आपको लोरी गाकर सुनाए,
इतने अच्छे ख्वाब आये आपको की नींद में
आपको की आपकी सोते हुए आपकी रूह भी मुस्कुराए
12
रातों को जैसे इस हवा का काम है हर किसीकी सासों से होकर दिल से उतरना,
तारों का काम है अंधेरी रातों को भी चमकते रहना,
ठीक इसी तरह हमारा भी काम है सोने से पहले आपको good night बोलना
13
हमारी और कभी मुस्कुराकर तो देखो दिन में हमसे बात
करके तो देखो और जब रात हो जाये तब हमें good night कहकर तो देख
14
आखिर हाल कैसा है जनाब का ओह तुम
तो सो गए ओ फो फो अब हम भी सोते हैं आ हा हा.
15
आपकी जिंदगी में हमेशा सच्चाई और अच्छाई का उजाला हो,
कम्बखत दुश्मन भी आपका कदरदान और चाहनेवाला हो,
खुद रातों को जाग कर तुम्हें सुलाये ऐसा कोई शक्स तुम्हे पाने वाला हो
16
दिनमें तपता हुआ सूरज भी चाहता है कि सुहानी रात आये,
न जाने हम आखिर संदेश में ऐसा क्या लिखें की आपका जल्दी जवाब आये,
शक्सियत में चांद जैसी रोशनी तो नहीं है हमारी,
आखिरकार क्या करें कि तुम्हें हमारी याद आये.
17
जरा देखो तो आखिर कितने जल्दी आसमां में चाँद की बारात आयी,
उसको फिर एक दफा शुभ रात्रि कहने की घड़ी आयी,
हम तो निहार रहें थे चांद की खूबसूरती को फिर न जाने कैसे आपकी याद आयी
18
हमने शाम को चाँद को बैठाया तुम्हारी पहरेदारी पे और तारों
को दिया आपकी मुस्कुराहट को बरकरार रखने का काम,
खुदा करें इतनी प्यारी नींद हो आपकी की हर कोई चाहें तुमसा ख्वाब
good night
19
आज इतनी खुशनुमा रात है कि हर किसी की सोने की ख्वाइश बेशुमार है,
लो आया अब चांद भी अपनी हाजरी लगाने आपका कब सोने का प्लान है?
good night shayari
20
उसकी सिर्फ एक मुस्कुराहट हमारा दिल ओ जान को जीत लेती है,
उसकी बातें है इतनी प्यारी की हमें दुनिया भुला देती है,
आज भी जरूर आएगी यारों वो हसीं मेरे ख्वाबों में,
सिर्फ ओ सिर्फ यही उम्मीद हमें रात सुला देती है.
good night shayari
21
अगर ध्यान से देखो तो चाँद भी तुम्हे निहार रहा है,
सुनी और अंधेरी रात में भी तारों को काफिला चगमगा रहा है,
सोने से पहले good night जरूर बोलना है तुम्हें,
क्योंकि बिना बोले आखिर कौन कम्बखत आजतक कौन सो पाया है
22
जनाब ये सुनी जिंदगी तो वो एकेलपन की रात है,
हमारी इन आँखों में जरा झांककर देखो की इनमें आखिर कितने ख्वाब है,
तू हमें भी हमें बिना good night बोले सो जाओ,
इस जहां में आखिर कौन हमारे साथ है
23
ए रात तू जल्दी आजा आज फिर से हमें ख्वाबों मैं वो नजर आयेगी,
हा हमें पता है कि ये कम्बखत सुबह भी हमें रुलाने जरूर आयेगी,
लेकिन उसके एहसासों में कम से कम ये रात तो सुकूं से गुजर जायेगी.
24
शाम होते ही फूलों ने अपनी खुशबू बिखेरी है
और तारों ने अपना आसमां सजाया है,
जरा आँखें खोल कर देखो की तुमसे good night
कहने जन्नत से जमीन पर कोई फरिश्ता आया है
25
पगली रातों को अगर मैं तेरे ख्वाबों में आऊ तो मुझे माफ़ करना
शहर में तेरे दो पल ठहर जाऊं तो माफ मुझे करना तेरी आँखों से
होते हुए तेरे दिल में अगर उतर जाऊं तो मुझे माफ़ करना,
और अगर तुझे बिना good night कहें ही सो जाऊं तो मुझे माफ़ करना
26
जनाब में आजतक कभी रातों को बीच नींद में नही
उठा उसके ख्वाब ही इतने प्यारे है कि क्या बताएं.
27
जनाब आखिर क्यों किसी कम्बखत के ख्यालों में खोया जाये,
आखिर क्यों उस बेवफ़ा की यादों मैं रोया जाये,
क्यों इस कम्बखत जमाने रास्तों पर चलना यारों,
अभी तो सिर्फ ओ सिर्फ शाम हुई है क्यों न अभी से बिस्तर पर सोया जाये.
28
हमारी आँखों में आसुओंकी बाढ़ लाकर ही तू
चैन से सो जाएगी लेकिन जिस दिन नींद से न
जाग पाए हम तब ए जालिम तुझे रातों की नींद से नफरत हो जायेगी
29
उस दिन के जाम में नशा उनका था,
और उस प्यारी सी नींद में वो मोहब्बत का ख्वाब उनका था,
हमारे लिए क्या कर सकते हो जब ये पूछा उनसे हमने तो,
जान तक दे देंगे ये जवाब उनका था
30
उसकी जुबां चुप है लेकिन आँखें खामोश नहीं तेरी
आखों से राब्ता किये बिना कैसे कहूँ की मुझे होश नहीं,
कुछ इस तरह खोया में रात को तेरे खयालों में
आज की मुझे सोने तक का पता नहीं.
31
जनाब अब काफी ज्यादा रात हो चुकी है
अब चुपचाप सो जाइये जिनसे मोहब्बत है
आपको उनके खयालों में खो जाइये और अगर सोए है
वो आपसे जल्दी तो उनसे मिलने उनके ख्वाबों में चले जाइये
32
अगर आपकी इजाजत हो तो तुम्हारे जेहन-ओ-खयालों में आये
और अगर इजाजत हो तो तुम्हारे आंखों में देखकर दिल में बस जायें,
यूँ तो रोज़ ही सोते हो अकेले क्यों न आज एक तकिया बनकर तुम्हारे साथ सो जायें.
33
महफिलों में अक्सर बेवफ़ाओं को याद करना पड़ता है,
अपने आखों से बहते आसुओंको छुपाकर अक्सर मुस्कुराना पड़ता है,
किसी जमाने में हम भी थे उनके अजीज ये अक्सर उन्हें याद दिलाना पड़ता है.
34
हमें मोहब्बत का इजहार कभी करना आता नहीं,
किसी भी इंसान का दिल कभी दुखाना आता नहीं,
हम कुछ कामों में उलझ क्या गए तुम समझे कि
हम भूल गए तुमको लेकिन तुम्हारी तस्वीर को चूमे
बिना हमें रातों अच्छा ख्वाब आता नहीं.
good night
35
तुम बनके जिंदगी कुछ इस कदर आये की
हम ज़माने की हदों को भूल गए,
तुम्हे भेलेही रातों को बिना good night बोले नींद आ जाये
लेकिन हम तो तुम्हे याद किये बिना आखिर
कब चैन से सोये थे हम ये भी भूल गये
36
तुम्हारी आँखों मे।
हमने हर दिन को बड़ेही मजे से गुजारा है
और जैसे ही रात हुई हमारी मौजूदगी
को तुम्हारे ख्वाबों में उतारा है
37
जैसे सुखी पड़ी जमीं को बरसात की जरूरत होती है
ठीक वैसे ही आँखों को हमारे जरूरत तुम्हारे ख्वाबों की होती है
38
उस पगली के हातों पर मेहंदी लगाने का कुछ यूं
फायदा हुआ कि सारी रात उसके चेहरे से बाल
हटाते रहे और इस पल को जीते जीते मन ही मन मुस्कुराते रहे
39
नही भाता ये कम्बखत जहां अब हमारा ठिकाना रातों
को तुम्हारे ख्वाबों में होगा क्योंकि वही एक ऐसी जगह है
इस जहां में जहां हमें सुकून का एहसास होगा
40
कुछ इस तरह आती है तू मेरी नींदों में
की चौबीसों घंटे सोने को जी चाहता है
41
अपनी आँखों के ख्वाब भेजदो अपनी खूबसूरती की
एक झलक भेजदो रातों को अक्सर नींद नही आती
हमें एक काम करो तुम अपने ख्वाब भेजदो
42
खुशी और उमंग के साथ गुजरे ये दिन और प्यारी सी
हो ये शाम अगर न आये रातों को नींद तो एक बार जरूर लेना हमारा नाम
43
जनाब अब तो लगता है कि फिरसे हमें तुझसे मोहब्बत
हो जाएगी रातों की नींद और तेरे ख्वाबों के चक्कर में जल्द आ जायेगी
44
इस दुनिया में दो ही चीजें खूबसूरत है
एक तो उसकी हसीन मुस्कुराहट और दूसरा उसके प्यारे ख्वाब.
45
बस एक बार तुम्हारी मुस्कुराहट का इन आँखों को दीदार मिल जाये,
तो सारे दिन की थकान बस कुछ पलों कट जाये और
जब रातों को आये ख्वाब तुम्हारी खूबसूरती के
तो हमारा दिल बस नींद में बस जाये.
46
इस भागदौग भारी जिंदगी में बस थकान सी होती है,
और जब आते है रातों को तेरे प्यारे प्यारे सपने,
तो दिन की सारी थकान मिट जाती है.
47
हैमहमसे बिछड़कर रातों को वो भी कहाँ सोती होगी,
हमारी यादों में ही उसकी सारी रात गुजर जाती होगी.
good night shayari
47
अकेले मत रहा करो जनाब वरना किसी दिन
कहीं पर खो जाओगे में कभी मोहब्बत मत
करना दोस्त वरना तबाह हो जाओगे.
48
बैठे है तो कुछ काम किया जाए और नींद नहीं आती
अगर रातों को तो क्यों न उसकी यादों में खोया जाए.
गुड नाईट शायरी.
49
पता नहीं आखिर उस हमनवां को कैसे ये हुनर आता है
आसमां में चाँद के आते ही वो हमारे दिल में बस जाता है,
आखिरकार में उसको कैसे भुलाऊं दुनियावालों वो तो
मेरे खून के हर बहते कतरे में अपनी मौजूदगी जताता है.
50
कल तक जो जल रहें थे मुझसे वो अब भी जल रहें है
उनकी इसी जलन की वजह से हम रोज़ नई नई
आसमां की बुलंदियों को छू रहें है.
गुड नाईट शायरी
दोस्तों आपको हमारी यह "Good night shayari in hindi" की ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी हमें कॉमेंट कर के जरूर बताएं और यह पोस्ट में से कौनसी शायरी आपकी favorite हूं ये भी बताना न भूले धन्यवाद
इन्हें भी पढ़े :-
जिंदगी में कभी हम तुमसे जुदा हो नहीं सकते,
मोहब्बत में जुड़े रिश्ते कभी बेवफा नहीं हो सकते,
तुम भलेही बेसबरों की तरह सो जाओ लेकिन
हम तुम्हारी तस्वीर को गले लगाए बिना नहीं सो सकते
1
काश की तू जुगनू और मैं बहती हुई हवा होता,
खुशनुमा ये जिंदगी का सफर होता,
ज़माना तो बस तुम्हें घूरता लेकिन
तुम्हारी रूह को चूमने का हक सिर्फ हमें होता
2
इस सुहानी रात मैं प्यारे प्यारे ख्वाबों को अपने आखों में सजा लेना
हमारे साथ मैं बिताए गए पलों को अपने दिल के किसी हिस्से में छुपा लेना,
और अगर न कुछ तकलीफ हो जिंदगानी में तो तो बस मुस्कुराकर हमें बुला लेना
3
गुफ्तगू करेंगे हम आपसे बस अपनी दिल से जरा गुरुर मिटा दीजिए,
बहोत समय बाद हुई है हमारी मुलाकात अपनी शख्सियत से शर्म को हटा दीजिए
4
लगन जरूरी है हममें मंजिलों को पाने के लिए,
और तुम्हारे ख्वाब जरूरी हमें रातों को सोने के लिए
5
जब भी मिलेंगे तुमसे तुम शर्म से मुस्कुराओगे और तभी सोएंगे हम रातों को जल्दी जब तुम हमारे ख्वाबों में आओगे
6
हर कोई अपने आप में खो रहा है,
अपनों से हर दिन कोई न कोई दूर हो रहा है,
जिस व्यक्ति को हम अपना मानते थे वो भी
अब रात को good night बोले बिना सो रहा है
7
अगर ज़माने ने तुझे यूं मजबूर किया न होता,
तो तू आज भी मेरी ही बाहों में होता,
हम जिंदगी की हर रात कभी जागकर नहीं
काटते अगर तेरा ख्याल इतना प्यार न होता
8
सुहानी शाम क्या हुई दिन की चहलपहल को भूल गये,
आसमां में तारे क्या चमकने लगे सूरज की रोशनी को
भूल गये चलो मान लिया कि खुदसे good night नही
बोला आपको तो क्या आप हमें शुभ रात्रि कहना भूल गए
9
महकती रात में तुम्हारा साथ हो चाँद के नीचे बैठ कर तुमसे कुछ दिल की बात हो,
कुछ इसतरह एक दूसरे में खो जाये हम दोनों की न रात के जाने का कुछ पता हो
और नाहीं सुबह के आने का आने का एहसास हो
good night yaara
10
मेरे खयालों को अपने ज़ेहन में रखकर सोया करो,
प्यारे प्यारे सपनों को आंखों में सजा कर सोया करो,
हम भी गुफ्तगू करेंगे तुमसे इसलिए तुम भी अपने
कानों को खोलकर सोया करो
good night shayari
11
खुशियां आपके आंगन में हमेशा के लिए बस जाए ,
ये बहती हुई हवा आपको लोरी गाकर सुनाए,
इतने अच्छे ख्वाब आये आपको की नींद में
आपको की आपकी सोते हुए आपकी रूह भी मुस्कुराए
12
रातों को जैसे इस हवा का काम है हर किसीकी सासों से होकर दिल से उतरना,
तारों का काम है अंधेरी रातों को भी चमकते रहना,
ठीक इसी तरह हमारा भी काम है सोने से पहले आपको good night बोलना
13
हमारी और कभी मुस्कुराकर तो देखो दिन में हमसे बात
करके तो देखो और जब रात हो जाये तब हमें good night कहकर तो देख
14
आखिर हाल कैसा है जनाब का ओह तुम
तो सो गए ओ फो फो अब हम भी सोते हैं आ हा हा.
15
आपकी जिंदगी में हमेशा सच्चाई और अच्छाई का उजाला हो,
कम्बखत दुश्मन भी आपका कदरदान और चाहनेवाला हो,
खुद रातों को जाग कर तुम्हें सुलाये ऐसा कोई शक्स तुम्हे पाने वाला हो
16
दिनमें तपता हुआ सूरज भी चाहता है कि सुहानी रात आये,
न जाने हम आखिर संदेश में ऐसा क्या लिखें की आपका जल्दी जवाब आये,
शक्सियत में चांद जैसी रोशनी तो नहीं है हमारी,
आखिरकार क्या करें कि तुम्हें हमारी याद आये.
17
जरा देखो तो आखिर कितने जल्दी आसमां में चाँद की बारात आयी,
उसको फिर एक दफा शुभ रात्रि कहने की घड़ी आयी,
हम तो निहार रहें थे चांद की खूबसूरती को फिर न जाने कैसे आपकी याद आयी
18
हमने शाम को चाँद को बैठाया तुम्हारी पहरेदारी पे और तारों
को दिया आपकी मुस्कुराहट को बरकरार रखने का काम,
खुदा करें इतनी प्यारी नींद हो आपकी की हर कोई चाहें तुमसा ख्वाब
good night
19
आज इतनी खुशनुमा रात है कि हर किसी की सोने की ख्वाइश बेशुमार है,
लो आया अब चांद भी अपनी हाजरी लगाने आपका कब सोने का प्लान है?
good night shayari
20
उसकी सिर्फ एक मुस्कुराहट हमारा दिल ओ जान को जीत लेती है,
उसकी बातें है इतनी प्यारी की हमें दुनिया भुला देती है,
आज भी जरूर आएगी यारों वो हसीं मेरे ख्वाबों में,
सिर्फ ओ सिर्फ यही उम्मीद हमें रात सुला देती है.
good night shayari
21
अगर ध्यान से देखो तो चाँद भी तुम्हे निहार रहा है,
सुनी और अंधेरी रात में भी तारों को काफिला चगमगा रहा है,
सोने से पहले good night जरूर बोलना है तुम्हें,
क्योंकि बिना बोले आखिर कौन कम्बखत आजतक कौन सो पाया है
22
जनाब ये सुनी जिंदगी तो वो एकेलपन की रात है,
हमारी इन आँखों में जरा झांककर देखो की इनमें आखिर कितने ख्वाब है,
तू हमें भी हमें बिना good night बोले सो जाओ,
इस जहां में आखिर कौन हमारे साथ है
23
ए रात तू जल्दी आजा आज फिर से हमें ख्वाबों मैं वो नजर आयेगी,
हा हमें पता है कि ये कम्बखत सुबह भी हमें रुलाने जरूर आयेगी,
लेकिन उसके एहसासों में कम से कम ये रात तो सुकूं से गुजर जायेगी.
24
शाम होते ही फूलों ने अपनी खुशबू बिखेरी है
और तारों ने अपना आसमां सजाया है,
जरा आँखें खोल कर देखो की तुमसे good night
कहने जन्नत से जमीन पर कोई फरिश्ता आया है
25
पगली रातों को अगर मैं तेरे ख्वाबों में आऊ तो मुझे माफ़ करना
शहर में तेरे दो पल ठहर जाऊं तो माफ मुझे करना तेरी आँखों से
होते हुए तेरे दिल में अगर उतर जाऊं तो मुझे माफ़ करना,
और अगर तुझे बिना good night कहें ही सो जाऊं तो मुझे माफ़ करना
26
जनाब में आजतक कभी रातों को बीच नींद में नही
उठा उसके ख्वाब ही इतने प्यारे है कि क्या बताएं.
27
जनाब आखिर क्यों किसी कम्बखत के ख्यालों में खोया जाये,
आखिर क्यों उस बेवफ़ा की यादों मैं रोया जाये,
क्यों इस कम्बखत जमाने रास्तों पर चलना यारों,
अभी तो सिर्फ ओ सिर्फ शाम हुई है क्यों न अभी से बिस्तर पर सोया जाये.
28
हमारी आँखों में आसुओंकी बाढ़ लाकर ही तू
चैन से सो जाएगी लेकिन जिस दिन नींद से न
जाग पाए हम तब ए जालिम तुझे रातों की नींद से नफरत हो जायेगी
29
उस दिन के जाम में नशा उनका था,
और उस प्यारी सी नींद में वो मोहब्बत का ख्वाब उनका था,
हमारे लिए क्या कर सकते हो जब ये पूछा उनसे हमने तो,
जान तक दे देंगे ये जवाब उनका था
30
उसकी जुबां चुप है लेकिन आँखें खामोश नहीं तेरी
आखों से राब्ता किये बिना कैसे कहूँ की मुझे होश नहीं,
कुछ इस तरह खोया में रात को तेरे खयालों में
आज की मुझे सोने तक का पता नहीं.
31
जनाब अब काफी ज्यादा रात हो चुकी है
अब चुपचाप सो जाइये जिनसे मोहब्बत है
आपको उनके खयालों में खो जाइये और अगर सोए है
वो आपसे जल्दी तो उनसे मिलने उनके ख्वाबों में चले जाइये
32
अगर आपकी इजाजत हो तो तुम्हारे जेहन-ओ-खयालों में आये
और अगर इजाजत हो तो तुम्हारे आंखों में देखकर दिल में बस जायें,
यूँ तो रोज़ ही सोते हो अकेले क्यों न आज एक तकिया बनकर तुम्हारे साथ सो जायें.
33
महफिलों में अक्सर बेवफ़ाओं को याद करना पड़ता है,
अपने आखों से बहते आसुओंको छुपाकर अक्सर मुस्कुराना पड़ता है,
किसी जमाने में हम भी थे उनके अजीज ये अक्सर उन्हें याद दिलाना पड़ता है.
34
हमें मोहब्बत का इजहार कभी करना आता नहीं,
किसी भी इंसान का दिल कभी दुखाना आता नहीं,
हम कुछ कामों में उलझ क्या गए तुम समझे कि
हम भूल गए तुमको लेकिन तुम्हारी तस्वीर को चूमे
बिना हमें रातों अच्छा ख्वाब आता नहीं.
good night
35
तुम बनके जिंदगी कुछ इस कदर आये की
हम ज़माने की हदों को भूल गए,
तुम्हे भेलेही रातों को बिना good night बोले नींद आ जाये
लेकिन हम तो तुम्हे याद किये बिना आखिर
कब चैन से सोये थे हम ये भी भूल गये
36
तुम्हारी आँखों मे।
हमने हर दिन को बड़ेही मजे से गुजारा है
और जैसे ही रात हुई हमारी मौजूदगी
को तुम्हारे ख्वाबों में उतारा है
37
जैसे सुखी पड़ी जमीं को बरसात की जरूरत होती है
ठीक वैसे ही आँखों को हमारे जरूरत तुम्हारे ख्वाबों की होती है
38
उस पगली के हातों पर मेहंदी लगाने का कुछ यूं
फायदा हुआ कि सारी रात उसके चेहरे से बाल
हटाते रहे और इस पल को जीते जीते मन ही मन मुस्कुराते रहे
39
नही भाता ये कम्बखत जहां अब हमारा ठिकाना रातों
को तुम्हारे ख्वाबों में होगा क्योंकि वही एक ऐसी जगह है
इस जहां में जहां हमें सुकून का एहसास होगा
40
कुछ इस तरह आती है तू मेरी नींदों में
की चौबीसों घंटे सोने को जी चाहता है
41
अपनी आँखों के ख्वाब भेजदो अपनी खूबसूरती की
एक झलक भेजदो रातों को अक्सर नींद नही आती
हमें एक काम करो तुम अपने ख्वाब भेजदो
42
खुशी और उमंग के साथ गुजरे ये दिन और प्यारी सी
हो ये शाम अगर न आये रातों को नींद तो एक बार जरूर लेना हमारा नाम
43
जनाब अब तो लगता है कि फिरसे हमें तुझसे मोहब्बत
हो जाएगी रातों की नींद और तेरे ख्वाबों के चक्कर में जल्द आ जायेगी
44
इस दुनिया में दो ही चीजें खूबसूरत है
एक तो उसकी हसीन मुस्कुराहट और दूसरा उसके प्यारे ख्वाब.
45
बस एक बार तुम्हारी मुस्कुराहट का इन आँखों को दीदार मिल जाये,
तो सारे दिन की थकान बस कुछ पलों कट जाये और
जब रातों को आये ख्वाब तुम्हारी खूबसूरती के
तो हमारा दिल बस नींद में बस जाये.
46
इस भागदौग भारी जिंदगी में बस थकान सी होती है,
और जब आते है रातों को तेरे प्यारे प्यारे सपने,
तो दिन की सारी थकान मिट जाती है.
47
हैमहमसे बिछड़कर रातों को वो भी कहाँ सोती होगी,
हमारी यादों में ही उसकी सारी रात गुजर जाती होगी.
good night shayari
47
अकेले मत रहा करो जनाब वरना किसी दिन
कहीं पर खो जाओगे में कभी मोहब्बत मत
करना दोस्त वरना तबाह हो जाओगे.
48
बैठे है तो कुछ काम किया जाए और नींद नहीं आती
अगर रातों को तो क्यों न उसकी यादों में खोया जाए.
गुड नाईट शायरी.
49
पता नहीं आखिर उस हमनवां को कैसे ये हुनर आता है
आसमां में चाँद के आते ही वो हमारे दिल में बस जाता है,
आखिरकार में उसको कैसे भुलाऊं दुनियावालों वो तो
मेरे खून के हर बहते कतरे में अपनी मौजूदगी जताता है.
50
कल तक जो जल रहें थे मुझसे वो अब भी जल रहें है
उनकी इसी जलन की वजह से हम रोज़ नई नई
आसमां की बुलंदियों को छू रहें है.
गुड नाईट शायरी
दोस्तों आपको हमारी यह "Good night shayari in hindi" की ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी हमें कॉमेंट कर के जरूर बताएं और यह पोस्ट में से कौनसी शायरी आपकी favorite हूं ये भी बताना न भूले धन्यवाद
इन्हें भी पढ़े :-
- महापुरुषों, दार्शनिकों, लेखकों और अन्य ज्ञान प्राप्त लोगो के सर्वश्रेष्ठ सुविचार Hindi Quotes अनमोल वचन
- Shree Krishna quotes in hindi
- Whatsapp Status In Hindi
- Life Status in Hindi
- Best Anger quotes in hindi
- Family Quotes in Hindi
- Water quotes in hindi
- Education Quotes in Hindi
- शरीर के बारे में रोचक तथ्य
- भारत के राष्ट्रीय चिन्ह / प्रतीक
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें